Skip to main content

Top 7 ways of earing money online 2026 ( हिंदी में )

ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके जानने लिए सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी होगा कि आप किस कार्य को करने मे माहिर है। 

कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि आप किस कार्य को करने में सबसे ज्यादा माहिर है। 

ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके यहाँ मौजूद है। 


आपको किसी भी एक विकल्प का चयन करके अपने ऑनलाइन कैरियर को आगे बढ़ाना है। 

अगर आप एक साथ कई काम करेंगे तो आपका समय बर्बाद होगा लेकिन सफलता नहीं मिलेगी। 



ऑनलाइन सफलता पाने के लिए क्या करें 


आपको किसी भी एक काम को चुनकर उसपे काम करना है। 

एक झटके मे अगर आप पैसे कमा सकते है तो ये गलतफहमी अभी निकाल दीजिये। 

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको सब्र रखने की बहुत आवश्यकता है। 

आपको ऑनलाइन इंटरनेट से पहली कमाई कब होगी यह आप की मेहनत पर निर्भर करता है। 


आपको बहुत ही संयम के साथ इंटरनेट से पैसे कमाने की इस दुनिया में आगे बढ़ना होगा क्योंकि यहां आपके साथ चीटिंग करने वाले बहुत ज्यादा लोग पाए जाते हैं। 

चलिए अब हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे तरीके जो आप इस्तेमाल करके इंटरनेट से ऑनलाइन अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है। 


Benifits of online working / ऑनलाइन काम करने के फायदे 


 

ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के सबसे ज्यादा फायदे हम आपको बता रहे हैं। आप तो जानते ही होंगे कि बिना फायदे के कोई भी काम करना संभव नहीं है। 


👉ऑनलाइन काम करने का सबसे ज्यादा फायदा तो यह है कि आपको किसी के नीचे नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ती।


👉दूसरा ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने मनमर्जी के मुताबिक काम करना है,  आपको किसी के आर्डर मानने की जरूरत नहीं है। 


👉तीसरा सबसे बड़ा फायदा ऑनलाइन काम करने का यह है कि आप पूरी दुनिया में कहीं भी बैठ कर अपना काम कर सकते हैं, आपको सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है। 


👉ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का चौथा फायदा यह है कि आपको अपने पैसों के लिए किसी के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं पड़ती।  हर महीने आपको आपका पेमेंट सफलतापूर्वक कर दिया जाता है। 


👉 ऑनलाइन काम करके पैसा कमाने का पांचवा फायदा यह है कि आप अपने मर्जी के मुताबिक काम चुन सकते हैं। जब आप चाहे अपना काम छोड़ सकते हैं। 


👉 काम करके पैसे कमाने का छठा फायदा यह है कि अब आने वाली दुनिया में मोबाइल हर किसी की जरूरत बन जाएगा। देखते ही देखते ऑनलाइन बिजनेस दुनिया में सबसे बड़ा बिजनेस बन गया है। 


👉 सातवां ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का फायदा यह है कि आपको इन्वेस्टमेंट की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए आप लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। ऑनलाइन इंटरनेट से कमाने के लिए आपको मात्र कुछ रुपयों की ही जरूरत पड़ती है। 


👉 आठवां फायदा यह है कि अगर आपका काम इंटरनेट पर सेट हो गया तो यकीन मानिए आप अपनी जिंदगी को बहुत ही ज्यादा सफलता की तरफ देखते हुए पाएंगे। 


👉 नवां फायदा यह है कि आप ऑनलाइन इनकम करके दूसरों के लिए खुद को आकर्षण का केंद्र बना सकते हैं, जो कि आपकी पब्लिसिटी के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। 


👉 दसवां और आखरी फायदा ऑनलाइन काम करने का यह है कि, आप जिंदगी में आगे ही बढ़ते जाएंगे और आपको पैसों के लिए कभी किसी के सामने झुकने की जरूरत कभी नहीं पड़ेगी। अब हम आपको ऑनलाइन अर्निंग करने के कुछ तरीके नीचे बता रहे हैं👇। 


Earn from photos and videos/ फोटो और वीडियो बेचकर कमाए 📷


 

आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि क्या कोई फोटो और वीडियो भी खरीदता है। 

 अगर आपको फोटो खींचना पसंद है या आप फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो यह मौका सिर्फ आपके लिए है। 


 आप अपने मोबाइल या कैमरे से रोज हजारों फोटो खींचते हैं और वीडियो बनाते है, लेकिन उनका क्या इस्तेमाल करते हैं? 

 अगर आपको उन्हीं फोटो और वीडियो के बदले कुछ पैसे मिल जाए तो यह कितना सुनहरा मौका हो सकता है आपके लिए। 


 जब मुझे पहली बार इस बात का पता चला तो मैं भी काफी हैरान रह गया था। 

 लेकिन जब मैंने रिसर्च की तो मुझे पता चला कि लोग महीने के लाखों रुपए सिर्फ फोटो और वीडियो को बेचकर कमा लेते हैं। 

 आपने देखा होगा विदेशी लोग यहां घूमने आते हैं तो उनके पास कैमरा जरूर होता है, और वह हर वक्त उस कैमरे से फोटो निकालते रहते हैं। 

 आपको जानकर हैरानी होगी कि वह उन फोटो से लाखों रुपए महीने के कमाते हैं। 

 आपको यह बात जानकर और ज्यादा खुशी होगी कि आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो और वीडियो के पैसे आपको हर महीने मिलते हैं। 

 अब आप सोच रहे होंगे कि एक फोटो या वीडियो से कितना पैसा कमा सकते हैं। 


 मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि वह आपकी फोटो और वीडियो की क्वालिटी पर निर्भर करता है कि आपको उस फोटो के कितने रुपए मिल सकते हैं। 

 जो फोटोग्राफर एक्सपर्ट होते हैं वह अपनी एक फोटो या वीडियो की कीमत 15 से ₹30000 तक लेते हैं। 



 अगर आप एक नॉर्मल फोटोग्राफर हैं तो आपको कम से कम हर महीने आपकी एक फोटो या वीडियो से 50 से 100 रुपए तक मिल जाएंगे। 

अगर आप फोटो खींचना या वीडियो बनाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं,  लेकिन आपके मोबाइल के कैमरे की क्वालिटी अच्छी होनी आवश्यक है। 


 आपके मोबाइल के कैमरे की क्वालिटी कम से कम 5 मेगापिक्सल हो तो आपके लिए बेहतर होगा। 

 अब हम आपको उन कम्पनिओं के लिंक निचे दे रहे हैं जो इन फोटो और वीडियो को खरीदती हैं और आपको अच्छे पैसे देती है। 

 आपको बस अपनी खींची गई फोटो और वीडियो को वहां अपलोड कर देना है।  


👉  photojobz


Photojobz आपको सबसे ज्यादा पैसे देती है।लेकिन इस कंपनी से जुड़ने के लिए आपको $1  देना पड़ता है, क्योंकि यह कंपनी बहुत ही हाई क्वालिटी की कंपनी है। अगर आप अपनी फोटो का ज्यादा से ज्यादा पेमेंट लेना चाहते हैं तो आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं। 


👉  gettyimages


Getty images का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को आसानी से बेच सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर की मदद से आप इसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। 


👉 shutterstock


shutter stock दुनिया की बहुत बड़ी कंपनी है जो फोटो को बेचती और खरीदती है। shutter stock कंपनी से जुड़ने के लिए आपको रोज 5 से 10 फोटो अपलोड करनी चाहिये। 


👉 istockphoto


 I stock photo एक अच्छा प्लेटफार्म है। आपको अपनी फोटो अगर बेचनी हो तो आप यहां अपलोड करके अच्छी खासी इनकम यहां से जनरेट कर सकते हैं। 


👉 500px


500px उन लोगों की पहली पसंद है जो फोटो खींचने में माहिर है। अगर आप एक अच्छी फोटो खींच सकते हैं तो आप इसके लिए अप्लाई जरूर करें। अपनी फोटो को सबमिट करें और पाएं लाखों रुपए प्रतिमाह। 


👉 stocksy


Stocksy प्रोग्राम जॉइन करने के लिए आपको एक अच्छा फोटोग्राफर होना बेहद आवश्यक है। आपको यहां एचडी क्वालिटी की फोटोज अपलोड करनी है। 


👉 stock adobe


Stock adobe को ज्वाइन करके आप अपनी फोटो को यहां बेच सकते हैं। दुनिया की मशहूर कंपनियों में इनका भी एक नाम है। 


Earn from blog / ब्लॉग से कमाई 


 

ब्लॉग बनाकर उससे कमाई करना आजकल बहुत ही आसान बन गया है। अगर आपको लिखने का शौक है या फिर आप एक लेखक हैं तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बहुत ही ज्यादा आसान है। हम अपनी जिंदगी में बहुत कुछ सोचते हैं और बहुत कुछ लोगों से कहना चाहते हैं लेकिन हमें कहने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। उन लोगों के लिए ब्लॉग एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जो अपनी बातों को दूसरों तक आसानी से ले जा सकते हैं और उससे अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। 


 अगर आप एक अच्छा ब्लॉग लिख सकते हैं और अपना ब्लॉग आप गूगल पर रैंक करवा सकते हैं तो हजारों नहीं लाखों लोग आपकी बातों को सुनने के लिए पढ़ने के लिए वहां पर आएंगे और आप को अच्छी इनकम हो जाएगी। अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे तो आपको ध्यान रखना होगा कि आप को कम से कम 1000 से 2000 शब्दों का ब्लॉग लिखना होगा। जितने ज्यादा शब्द आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करेंगे उतना ही आपका ब्लॉग आपके लिए फायदेमंद होगा। 


अगर आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो हम नीचे कुछ लिंक दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। एक महत्वपूर्ण सूचना हम आप को देना चाहते हैं कि अगर आप डोमेन नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप फ्री का सबडोमेन इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि उसकी मान्यता बहुत कम होगी और वह जल्दी से रैंक भी नहीं होता है। नीचे दिए गए लिंक में से किसी को चुनकर आप अपना ब्लॉग बनाएं लेकिन हम आपको कहना चाहते हैं कि विक्स का डोमेन ही सबसे बेहतर होगा आपके लिए। 



👉 wix


 अपने ब्लॉग के लिए आप विक्स से बेहतर कोई विकल्प नहीं चुन सकते क्योंकि विक्स सबसे सस्ता और सबसे यूनिक वेबसाइट है जो कि आपके ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। विक्स की मदद से आप मात्र 200 से ₹300 में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं और अपना डोमेन मुफ्त पा सकते हैं। इसलिए हम कहना चाहेंगे आप जहां तक हो सके विक्स के ही डोमेन का इस्तेमाल करें और विक्स की ही होस्टिंग ले। 


👉 innovative hosting corp


Innovative hosting corp की मदद से आप अपना ब्लॉग बना सकते है। लेकिन विक्स सबसे अच्छा प्लेटफार्म है नये ब्लॉगर के लिए। 


👉 blogger 


Blogger.com गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। लेकिन आप इसका डोमेन खरीदना चाहेंगे तो उसके लिए आपको इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है। सिर्फ इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ब्लॉगर का डोमेन खरीद सकते हैं। 


👉 wordpress


 वर्डप्रेस की वेबसाइट आजकल बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। दुनिया की 80 फ़ीसदी वेबसाइट और ब्लॉग वर्डप्रेस द्वारा ही बनाए जाते हैं। जल्दी अपने ब्लॉग को मशहूर करने के लिए आपको वर्डप्रेस की जरूरत पड़ती है। वर्डप्रेस के ब्लॉग थोड़े से महंगे होते हैं लेकिन यह काफी ज्यादा प्रचलित होते हैं। 


👉 hostgator


 होस्टगेटर बहुत ही शानदार कंपनी है जो अच्छे डोमेन आपको सस्ते में प्रोवाइड करवा देती है। होस्टगेटर की होस्टिंग दुनिया में काफी प्रसिद्ध है। होस्टगेटर का डोमेन आप काफी अच्छी कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं। 


👉bigrock


Bigrock.in काफी शानदार कंपनी है जो कि आपको डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइड करवाती है। अगर आप भी  bigrock.in से डोमेन खरीदना चाहते हैं तो आप अभी खरीद सकते हैं। 


Earn from advertising / एडवरटाइजिंग करके पैसे kamaye



ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे पहला जरिया है आप अपने ब्लॉग पर दूसरी कंपनियों के एडवरटाइजमेंट दिखाकर उनसे अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

 आप तो जानते होंगे कि एडवरटाइजिंग की दुनिया सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट दुनिया है क्योंकि हर जगह एडवरटाइजमेंट का होना बहुत जरूरी होता है।

 जो लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आपके ब्लॉग पर एडवरटाइजमेंट करेंगे तो आपको उन एडवर्टाइज को अपने ब्लॉग पर दिखाने के लिए अच्छे पैसे मिल जाएंगे। 

 हम आपको उन्हें एडवर्टाइजमेंट से जुड़ी कुछ कंपनियों के लिंक नीचे दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग मैं आसानी से उनके एड लगा सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 


👉 Google adsense


 ऐडसेंस गूगल की कंपनी है जो एडवरटाइजिंग के पैसे आपको देती है। ऐडसेंस के ऐड अपने ब्लॉग पर दिखाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 5 से 10 पोस्ट लिखनी आवश्यक होगी। 


👉 media net


Media.net दूसरी सबसे अधिक एडवरटाइजिंग के पैसे देने वाली कंपनी है। लेकिन इसके लिए भी आपको कम से कम 5 से 10 पोस्ट लिखनी आवश्यक है।

 

👉popads


Popads.net भी आजकल काफी ज्यादा मशहूर और प्रचलित कंपनी बन चुकी है।  कंपनी का अप्रूवल पाना काफी ज्यादा आसान है। 


👉 adsterra


Adsterra के एडवर्टाइज दिखाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि यह बहुत जल्दी ही आपको अपनी वेबसाइट पर ऐड दे देती है। आप एक या दो पोस्ट लिखकर भी इसका अप्रूवल ले सकते हैं। 


👉 evadav


Evadav एडवरटाइजिंग की दुनिया में नई है लेकिन इसकी मान्यता काफी ज्यादा है। आप इस कंपनी के ऐड दिखा कर अच्छे खासे पैसे जनरेट कर सकते हैं। 


Earn from affiliate marketing / दूसरों के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए



दूसरों के प्रोडक्ट को आप अपने ब्लॉग पर बेचकर उनसे अच्छा खासा कमीशन ले सकते हैं जिसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। 


एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसा एडवरटाइजिंग में नहीं है। 90 पर्सेंट ब्लॉगर आज भी एफिलिएट मार्केटिंग से ही पैसे कमाते हैं। 

दुनिया में ब्लॉग या वेबसाइट से सबसे ज्यादा कमाई करने का जरिया है एफिलिएट मार्केटिंग। 


आपको एफिलिएट लिंक अपने ब्लॉग या वेबसाइट में डालने हैं, और अगर कोई भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाकर उन्हें क्लिक करके कोई सामान खरीदना है तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा। 

एफिलिएट मार्केटिंग में कुछ ऐसे प्रोग्राम भी हैं जो आपको हर महीने हजारों रुपए देते हैं और वह भी सिर्फ एक बार आपके एफिलिएट लिंक से कोई अगर उन्हें खरीद ले तो।


 कहने का मतलब यह है कि आपको प्रोडक्ट तो एक ही बार बेचना है लेकिन आपको कमीशन हर महीने आपको मिलता ही रहेगा। recurring affiliate प्रोग्राम की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है clickbank.com। 

 खुशी की बात है कि एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने के लिए आपको एक पैसा देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। 



आप फ्री में इसके अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग पर दूसरों के सामान आसानी से बेच सकते हैं बिना किसी झंझट के।

एफिलिएट प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको उस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को समझाना होगा कि वह प्रोडक्ट कितना बेहतर है और उसके क्या-क्या फायदे हैं। 


जिससे कोई भी आकर उसे खरीद सकता है। आपको अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को इस तरह बेचना होगा कि कोई भी जब आपके ब्लॉग पर आकर उस प्रोडक्ट के बारे में जाने तो उसे वह प्रोडक्ट खरीदने की इच्छा हो जाए।

और आपके ब्लॉग से इस प्रोडक्ट को तुरंत खरीद लें ताकि आपको कमीशन मिलता रहे। आप दूसरों को अपनी बातों से आकर्षित कर सकते हैं तो आपको बहुत-बहुत बधाई होगी क्योंकि आप एफिलिएट मार्केटिंग में बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।


आपको नीचे कुछ ऐसे ही प्रोग्राम के लिंक दे रहे हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपना अकाउंट बनाकर दूसरों के प्रोडक्ट आसानी से बेच सकते हैं और अच्छा खासा कमीशन जनरेट कर सकते हैं। 


👉 salehoo


Salehoo बहुत ही अच्छा एफिलिएट नेटवर्क है जो आपको 50 परसेंट तक का कमीशन देता है। आपके प्रोडक्ट पर 50 से $100 तक कमीशन कमा सकते हैं। 

ये सबसे शानदार एफिलिएट प्रोग्राम है इसलिए हमने नंबर 1 पर रखा है। अगर आप नए हैं तो आपको ये प्रोग्राम सबसे पहले ज्वाइन करना चाहिए। 


👉 clickbank


Clickbank बहुत ही पुराना और बहुत ही विश्वसनीय एफिलिएट प्रोग्राम है। क्लिकबैंक में आपको ऐसे प्रोडक्ट मिल जाएंगे जो हर महीने आपको कमीशन देंगे। 

क्लिकबैंक की मदद से आप हर प्रोडक्ट पर 50% से 70% का कमीशन प्राप्त कर सकते है। क्लिकबैंक पर आप $10 से लेकर $2000 तक के प्रोडक्ट चुनकर उन्हें बेच सकते हैं। क्लिकबैंक के प्रोडक्ट 200 से ज्यादा देशों में खरीदे जाते हैं। 


👉 Amazon


 अमेजॉन आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनकर हमारे सामने आ चुकी है। दुनिया के करीब 80% लोग आज ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अमेजॉन को ही विश्वसनीय मानते हैं। अमेजॉन के एफिलिएट बनकर आप गर्व के साथ इसके प्रोडक्ट बेच सकते हैं और अच्छा खासा पैसा अमेजॉन से प्राप्त कर सकते हैं। 

अमेजॉन अपने प्रोडक्ट के बेचने पर 2% से 10% तक का कमीशन देता है। अमेजॉन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके प्रोडक्ट लोग आसानी से खरीद लेते हैं और आप की अच्छी खासी इनकम हो जाती है। 


👉 tantusinc


Tantusnic एक एडल्ट एफिलिएट प्रोग्राम है जिस पर आप एडल्ट प्रोडक्ट बेच सकते हैं। आजकल एडल्ट प्रोडक्ट की मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है इसलिए हम आपको कहना चाहेंगे कि आप इन्हें बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।  यह आपको 30 परसेंट तक कमीशन देता है। 


👉 paypal


Paypal दुनिया की सबसे बड़ी मनी ट्रांसफर कंपनी है जो कि पूरे विश्व में फैली हुई है। paypal का अकाउंट काफी आसानी से आप बना सकते हैं। अगर आप paypal को रेफर करते हैं तो आपको एक सफल रेफरल पर $100 कमीशन मिलता है। 

इसलिए हम आपको सजेस्ट करना चाहेंगे कि आप paypal को ज्यादा से ज्यादा रेफर करते रहे और कमाए हर रेफरल पर $100। 


👉 google pay


 गूगल पे गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। आजकल अधिकतर दुनिया के लोग गूगल पे का इस्तेमाल करके ही अपने पैसे ट्रांसफर करते हैं। गूगल पे गूगल का प्रोडक्ट होने के कारण काफी विश्वसनीय है। गूगल पे दुनिया के लगभग सारे देशों में उपलब्ध है। 

गूगल पे आपको हर रेफरल पर 1 से $5 तक देता है। गूगल पे का कमीशन थोड़ा कम इसलिए है क्योंकि यह आसानी से रेफर किया जा सकता है और आपको हर सफल रेफरल पर तुरंत पेमेंट कर देता है। 


👉 flipcart


 ऐमेज़ॉन के बाद फ्लिपकार्ट का नाम काफी चर्चा में है। फ्लिपकार्ट आपकी हर सफल सेल पर 3 परसेंट से 12 परसेंट तक का कमीशन दे देता है। आप अपना फ्लिपकार्ट का कमीशन बैंक के द्वारा ट्रांसफर ले सकते हैं। अगर आप फ्लिपकार्ट का सामान बेचना चाहते हैं तो अभी फ्लिपकार्ट एफिलिएट बने। 


Earn from survey / सर्वे करके पैसे कमाए. 

 


आप ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए क्या सिर्फ कुछ सवालों के जवाब दे सकते हैं। 

 अगर आपका जवाब है हां है,  तो फिर आपको हमारे द्वारा बताए गए प्रोग्राम ज्वाइन करके फिर कुछ सवालों के जवाब देकर अच्छे पैसे कमाने का मौका मिल सकता है। 

अब दुनिया में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो मात्र कुछ सर्वे आपको देती है और उसके बदले अच्छे पैसे आपको प्रदान करती हैं।

 उन सर्वे में आपको कुछ सवालों के जवाब देने पड़ते हैं और आसानी से आप अच्छे पैसे कमा लेते हैं।


 अगर आप एक सर्वे अच्छे से कर सकते हैं जिसमें 5 से 10 मिनट लगते हैं, तो आप $1 से $10 तक कमा सकते हैं।

 $1 से $10 तक प्रति सर्वे का यह कंपनियां आपको pay करती है। अब अपने मनपसंद के सर्वे को चुनकर अपना सर्वे पूरा कर सकते हैं।

 महीना के 50 से $100 आप आसानी से सर्वे से कमा सकते हैं,  इसलिए रोज 5 से 10 सर्वे अवश्य करें। सर्वे करके आप करोड़पति बने या ना बने,  लेकिन आप एक अच्छी खासी इनकम इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन कमा सकते हैं।

 हम कुछ ऐसे ही वेबसाइट के लिंक नीचे दे रहे हैं जिनसे आप हर सर्वे का एक से $10 आसानी से कमा सकते हैं। हम सबसे अच्छी कंपनियों के लिंक आपको नीचे दे रहे हैं अभी ज्वाइन कीजिए। 


👉 surveysparrow


Survey sparrow एक बहुत ही अच्छी कंपनी है जो आपको आप को आपके मनपसंद सर्वे मुहैया करवाती है। दुनिया की सबसे शानदार कंपनी होने के कारण हम इसे नंबर वन पर रख रहे हैं ताकि आप इसका फायदा उठा सकें। 

आप इसका अकाउंट काफी आसानी से बना कर हर महीने एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। 


👉 surveymonkey


Survey monkey उनके लिए बहुत अच्छा मौका हो सकता है जिन्हें सर्वे करके पैसे कमाना पसंद है। आप आसानी से कुछ सवालों के जवाब देकर हजारों रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं। अगर आप हजारों रुपए प्रतिमाह कमाना चाहते हैं तो survey monkey के सर्वे को अभी जॉइन करें।


 👉  triaba


Triaba के सर्वे थोड़े मुश्किल होते हैं इसलिए अगर आप सर्वे में एक्सपोर्ट नहीं है तो आप इस ऑप्शन को नहीं चुन सकते।  

इसके सर्वे काफी मुश्किलों से भरे हुए होते हैं जो आपकी जिंदगी में परेशानियां ला सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने आप को बहुत बड़ा खिलाड़ी समझते हैं तो आप triaba ज्वाइन कर सकते हैं। 


👉  opinionworld


 यह कंपनी थोड़ी सी हटके है क्योंकि इसके बहुत ही बड़े झटके हैं। अगर आपको झटके खाने का शौक है तो आप इसे डाउनलोड करें और इसके सर्वे करें। इसके सर्विस के पैसे फिक्स नहीं रहते। 


Earn from refer apps / एप्लीकेशन रेफर करके पैसे कमाए 

 


ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है एक दूसरे को एप्लीकेशन रेफर कर दें और उनसे आपको बहुत अच्छा पैसा मिल जाएगा। 

आपको बस एप्लीकेशन डाउनलोड करके उनका रेफरल लिंक फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर या कोई और सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है


 जब भी आपके द्वारा शेयर की गई रेफरल से कोई उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा तो आपको कुछ पैसे मिल जाएंगे। 

ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है जो कि लाखों लोग अपनाते हैं। इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा दिमाग खर्च करने की जरूरत भी नहीं है और ना ही आप अपना वक्त बर्बाद कर सकते हैं। 


सोशल मीडिया पर आप के हजारों दोस्त होते हैं अगर कोई भी आपका एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेगा तो आपको अच्छी खासी इनकम हो जाए। 

वैसे तो बहुत सारी फेक एप्लीकेशन गूगल प्ले पर है इसलिए हम आपको राय देंगे कि आप हमारे द्वारा बताई गई एप्लीकेशन को ही चुने और उनसे पैसे कमाए। 


रेफर करके ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन हम नीचे बता रहे हैं आप उन पर क्लिक करके उन्हें डाउनलोड कर लीजिए। 


👉 winzogames


 यह एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें बहुत तरह के गेम है वह भी हिंदी भाषा में। यह एप्लीकेशन रेफर करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।   222 रुपए आपको हर एक सक्सेसफुल रेफरल पर मिलेंगे। 


👉 Dream11


 dream11 एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है।  इसलिए इसको रेफर करने से आपको ज्यादा फायदा होगा। dream11 फेंटेसी एप्लीकेशन है जो कि आप को 100 रुपए प्रति सक्सेसफुल रेफर के देती है। 


👉 mpl 


Mpl काफी ज्यादा लोकप्रिय एप्लीकेशन बन चुकी है क्योंकि विराट कोहली इसका एडवर्टाइज करते हैं। इसमें बहुत सारे ऐसे गेम है जिसमें आप जीत कर बहुत खास अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि यह एप्लीकेशन अपने सक्सेसफुल रेफर पर ₹75 देती है। 


👉 RozDhan


 रोजधन भी काफी ज्यादा चर्चित विषय बन गई है। यह आपको ₹15 प्रति रेफरल के देती है लेकिन यह बहुत ही ज्यादा सक्रिय एप्लीकेशन है जो कि भारत में बहुत ज्यादा इंस्टॉल की जाती है। अगर आप भारत में रहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को रेफर करके फायदा उठाना चाहिए। 


Write to earn / आर्टिकल लिखके पैसे कमाए 


 

अगर आप लिखने में माहिर हैं और आपको लिखने में मजा आता है तो आपके लिए यह बहुत ही शानदार मौका है। 

जो लोग ब्लॉग बनाना नहीं चाहते लेकिन फिर भी वह अगर लिखना चाहते हैं, तो फिर उनके लिए हम यह ऑफर लेकर आएं। 

writing to wealth एक ऐसी कंपनी है जो आपको आपके आर्टिकल लिखने पर अच्छे पैसे प्रदान करती है।


Writing tips


 यह वेबसाइट आर्टिकल्स के अलावा दूसरी वेबसाइट के रिव्यु देने के भी पैसे आपको देती है। इस वेबसाइट की मदद से आप रोजाना के $100 आराम से कमा सकते हैं। 

अगर आप इसे ज्वाइन करना चाहते हैं या इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे👇 मैंने लिंक दिया है आप वहां जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। 


👉 writetowealth


 इस कंपनी को ज्वाइन करने के बाद आपको 5 आर्टिकल लिखने होंगे जो कि 200 से 300 शब्दों के हो। आपको अपने हर एक आर्टिकल का $10 दिया जाएगा। आपको हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम करना होगा।

 अगर आप अपना आर्टिकल 500 से 700 वर्ड का लिखते हैं तो फिर आपको $15 प्रति आर्टिकल दिया जाएगा। इस कंपनी से आप $500 प्रति सप्ताह और $2000 प्रति माह आराम से कमा सकते हैं।

 यह प्रोग्राम खासकर भारत के लोगों के लिए ही बनाया गया है। अगर आप ज्वाइन करना चाहते हैं तो लिंक ऊपर दे दिया है आप अभी ज्वाइन कर सकते हैं। 


Earn from solving captcha / कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाए 

 


कैप्चा सॉल्व करने का जॉब बहुत ही शानदार ऑनलाइन जॉब है,  जो करके आप हजारों रुपए रोजाना के कमा सकते हैं।

 अब जब भी इंटरनेट पर कोई अकाउंट बनाते हैं किसी भी वेबसाइट में साइन अप करते हैं तो आपको एक कैप्चा सॉल्व करना पड़ता है।


  ऐसा इसलिए होता है ताकि आप रोबोट ना हो इसका पता लगाया जा सके। कुछ उसी तरह के कैप्चा सॉल्व करने होंगे। 

आपको प्रति 1000 कैप्चा ₹50 से लेकर ₹150 तक दिए जाएंगे। आपकी टाइपिंग फास्ट है और आप ऐसे कैप्चा रोजाना सॉल्व कर सकते हैं तो आप मान  लीजिए कि आप रोजाना 1000 से ₹2000 आसानी से ऑनलाइन कमा सकते हैं। 


हम आपको कुछ ऐसे ही वेबसाइट के लिंक नीचे दे रहे हैं जो कैप्चा सॉल्व करने के हजारों रुपए देती है। आप अभी इनकम करने के लिए इन लिंक को क्लिक कीजिए और करिए जॉइन। 


👉 captchasolutions


 Captchasolution काफी मशहूर कंपनी है जो कि बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। मुफ्त में इसे ज्वाइन करके हजारों रुपए रोजाना कमा सकते हैं ऑनलाइन वह भी फ्री। 


👉 2captcha


2captcha दूसरी सबसे बड़ी मशहूर कंपनी है जो अपने कैप्चा सॉल्व करवाने के अच्छे खासे पैसे आपको प्रदान करती है। 


👉 megatypers


Megatypers पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। इसका पे आउट काफी शानदार है यह आपको मात्र $5 भी पर पेआउट कर देती है। 


Thanks for visit 




Comments

Popular posts from this blog

How long does it take for a new blog to grow in 2026 | How much time takes a blog in growth in 2026

If you are completely new in the world of blogging, then the first question of yours is that how much time will it take for us to take our blog to a good position  There is no single answer to this question because it depends on the length and content of your articles and the niche you choose The biggest thing is that when your blog will get growth , it also depends a lot on your SEO, your luck and also depends on the blog hosting you have taken How long does it take for a new blog to grow Depends on blogger  Depends on articles length  Depends on niche (categories) Depends on seo Depends on hosting Depends on luck  How much time taken a blog in growth Depends on blogger   It takes a minimum of 6 to 7 months for a completely new blog to grow , if someone is blogging for the first time People who understand blogging a little or who have a little knowledge of blogging, then it may take 4 to 5 months for their blog to grow Now we would like to tell you that those w...

Best hosting for blog in 2026 | top website hosting platform's

 To fully operate any blog, we need hosting but the problem is who is more capable of doing this for us Hosting The second meaning is that who is useful in organizing your blog well because we are alone to do any work but we also need outside help which is called hosting in the blogging world BEST HOSTING PLATFORM'S S FOR BLOG AND WEBSITE  1. Bluehost      2. Cloudways   3. Hostgator  4. Hostpapa      5. Liquidweb         6. Scalahosting            7. Host Armanda             8. Webhostingpad Although you will find many other hosting platforms online, but today we are telling you best web hosting platforms for blogging so choose right hosting platform for your blog and website  The price table of all hosting platforms is different, according to your budget, choose the best blog hosting for your blog or website    1.  BLUEHOST   Blue...

how to start a blog in 2026 | Best Ways to creat blog | Blogging how to start

Let's start journey of blogging  If you can give your valuable time to blogging, then it will prove to be a very good decision for you in the future Before starting blogging you have to take care of some things and even after starting blogging you need to keep some things in mind Keep seriousness  Choose right topic (niche) Choose right hosting  Choose right domain  Be consistent  Have patience  Keep seriousness  Before starting any work, we need to be loyal to it very much, whether you are blogging or doing any other work, seriousness proves to be very important in moving forward your work quickly What we mean by seriousness is that when you start blogging, do not fall for someone else's sight and keep your work completely original With seriousness you also need to have a lot of patience because the blog is not popular in a day or two, if you think so, then clear this misconception first Different ways to earn money online will try to distract your at...